एक बाइक पर 07 सवार, फ़ोटो वायरल
एक बाइक पर 07 सवार, फ़ोटो वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई.सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन चालान से बचनें के लिए ही नहीं बल्कि खुद को बचाने के लिए भी करें। किंतु हरदोई मे पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद यातायात नियमों को रौदने मे वाहन चालक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्हे अपनी जान की परवाह तक नहीं है। ये तस्वीर इसका साफ उदाहरण है जो हरदोई के एनएच-731 कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के कौढा गांव के पास की है। एक बाइक पर 07 लोग सवार हैं जिनमें छोटे बच्चे भी हैं। ऐसे मे बाइक पर नियंत्रण करना बहुत ही जोखिम भरा है, जबकि अन्य वाहनों के लिए भी ये बाइक सवार नेशनल हाइवे पर काल बनकर चल रहा है।