Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 27 September 2025

आईजी तरुण गाबा ने मिशन शक्ति सेंटर का किया निरीक्षण, संवेदनशील स्थानों पर की पैदल गश्त

आईजी तरुण गाबा ने मिशन शक्ति सेंटर का किया निरीक्षण, संवेदनशील स्थानों पर की पैदल गश्त 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई के आईजी लखनऊ जोन तरुण गाबा ने एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत संडीला कोतवाली में संचालित सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली और अभिलेखों की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 निरीक्षण के बाद आईजी तरुण गाबा ने कस्बे में पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान श्री महावीर जी झंडा मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता सहित व्यापारियों ने उनका स्वागत किया।आईजी ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की समस्या का निदान होने तक पुलिस टीम उनके संपर्क में बनी रहेगी। साथ ही चेतावनी दी कि महिलाओं से अभद्रता करने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। आईजी का यह दौरा मिशन शक्ति अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.