GST में हुए बदलाव का दिखने लगा असर, गाड़ियों की बिक्री में हुआ इजाफा
GST में हुए बदलाव का दिखने लगा असर, गाड़ियों की बिक्री में हुआ इजाफा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।भारत सरकार द्वारा GST में किए गए बदलाव के बाद अब व्यापारियों और ग्राहकों में GST से होने वाले फायदे का असर साफ देखने को मिल रहा है, जीएसटी में हुए बदलाव के बाद गाड़ियों की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है जिसके बाद अब गाड़ी खरीदने वालों की भीड़ शोरूम की तरफ बढ़ रही है हरदोई में बात करें तो मारुति की कॉन्सेप्ट कर शोरूम पर जहां कभी महज पांच दस ग्राहक ही रोजाना शोरूम पर पहुंच रहे थे जिनमें से कुछ ही ग्राहक गाड़ियां खरीद रहे थे जबकि आज जब हमने जीएसटी की पड़ताल की तो पता चला कि शोरूम के अंदर इतनी ग्राहक हैं कि बैठने तक की जगह नहीं बची कॉन्सेप्ट कार्स वालों को अलग से कुर्सियां लगानी पड़ी जब उनसे बात की गई तो पता चला कि आज सौ से डेढ़ सौ ग्राहक उनके शोरूम पर आकर गाड़ियों का एस्टीमेट ले गए हैं जबकि 35 से 40 गाड़ियां प्रतिदिन बिक्री हो रही हैं उन्होंने साफ तौर पर बताया कि जीएसटी में हुए बदलाव के बाद लगभग हर गाड़ी पर 70 से 80 हजार रुपए तक की कमी आई है जिसके चलते ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है और प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियां बिक रही हैं वहीं ग्राहकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने जीएसटी में जो बदलाव किया है उससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है एक कर खरीदने पर अब 70 से 80 हजार रुपए बच रहा है जो की अन्य कई कामों में उनके लिए सहायक होगा वही कार शोरूम स्टाफ ने बताया कि जीएसटी में हुए बदलाव के बाद सबसे बड़ा फायदा शादी और दहेज में कर देने वालों के लिए होगा क्योंकि कर पर 70 से ₹80 हजार की बचत होगी जिससे वह अन्य सामान या फिर अन्य जरूरत में उसे पैसे को इस्तेमाल कर सकेंगे।
जीएसटी में हुए बदलाव के बाद कार बाइक इलेक्ट्रॉनिक सामान वही दैनिक उपयोग के खाने पीने वाली वस्तुएं सहित तमाम चीज अब सस्ती हो गई हैं जिसका सीधा फायदा आम जनता को हो रहा है इसी की पड़ताल करने के लिए हम पहुंचे थे हरदोई में मारुति के कॉन्सेप्ट कार शोरूम में जहां पहुंचते ही हमने देखा कि जहां शोरूम कभी खाली पड़ा रहता था वहां आज सैकड़ो की संख्या में ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है जब हमने जानकारी की तो पता चला गाड़ियों पर जीएसटी के बदलाव के बाद 70 से 80 हजार रुपए तक की कमी आई है जिसके चलते हर कोई कार खरीदना चाह रहा है। जहां अमूमन पांच से 10 गाड़ियां ही बिक्री हो पाती थी वहां आज 35 से 40 गाड़ियां प्रतिदिन बिक्री हो रही है जिससे व्यापार में व्यापारियों को तो फायदा होगा ही साथ ही ग्राहकों को भी भारी फायदा होता नजर आ रहा है।