Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 25 September 2025

हरदोई लखनऊ हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत दो घायल

हरदोई लखनऊ हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत दो घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई लखनऊ हाइवे पर पराग डेयरी के पास गुरुवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के पहुंचते ही अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया।

जानकारी के मुताबिक, देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेरवा बघौली निवासी आदित्य पुत्र साहब लाल गुरुवार रात अपनी माँ मुन्नी देवी, भाभी सरोजिनी और भतीजी शिवंसी की दवा लेने के लिए शहर आया था। दवा लेकर लौटते समय जैसे ही आदित्य पराग डेयरी के निकट पहुंचा, सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई।दूसरी बाइक पर घुसार मजरा बरगदिया निवासी सोनेलाल पुत्र अनिल कुमार और राजन पुत्र राजेश सवार थे। दोनों युवक शहर से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। भिड़ंत में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों अविवाहित थे और परिवार के सहारे थे।

 इस दर्दनाक हादसे में तीन परिवारों के चिराग बुझ गए। आदित्य की मौत से घर में मातम छा गया है, वहीं सोनेलाल और राजन के निधन से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखाया गया है मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.