Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 25 September 2025

मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हंगामा, वेतन न मिलने पर सड़क पर बैठे

 मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हंगामा, वेतन न मिलने पर सड़क पर बैठे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय हरदोई में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का गुस्सा गुरुवार को सड़क पर फूट पड़ा। करीब 480 कर्मचारी, जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन (LT), एमपीडब्ल्यू, स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट शामिल हैं, वेतन न मिलने से परेशान होकर मेडिकल कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठ गए। इससे अस्पताल रोड पर लंबा जाम लग गया और मरीजों तथा आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। वेतन समय से न मिलने के कारण परिवार के भरण-पोषण में कठिनाई हो रही है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कई बार गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही वेतन भुगतान नहीं किया गया तो वे काम बंद करने को मजबूर होंगे। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।


सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि कर्मचारियों ने साफ कहा कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा, उन्हें सिर्फ वेतन चाहिए।


इस घटनाक्रम ने एक बार फिर चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यप्रणाली और आउटसोर्सिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि जब अस्पताल में मरीजों की देखभाल इन्हीं कर्मचारियों पर निर्भर है, तो महीनों तक वेतन रोका जाना आखिर किसकी जिम्मेदारी है।


फिलहाल कर्मचारियों के आंदोलन से अस्पताल रोड का आवागमन बाधित है और लोग समाधान की उम्मीद में जिला प्रशासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.