हरियावां विकास खंड की अजबागजाधरपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में 45 लाख रुपये का घोटाला जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर ग्राम प्रधान समेत 10 लोगों से वसूली के आदेश जारी
हरियावां विकास खंड की अजबागजाधरपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में 45 लाख रुपये का घोटाला जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर ग्राम प्रधान समेत 10 लोगों से वसूली के आदेश जारी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार के अनुसार, जिम्मेदारों ने 2021 से 2024 तक पंचायत में फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने 15 कार्यों का नाम बदल-बदल कर 27 कार्य दिखाए। कई कार्यों में बिना काम किए ही सामग्री और मजदूरी का भुगतान कर दिया गया। विस्तृत जांच के लिए सांडी खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है।
वसूली नोटिस ग्राम प्रधान रीतू, पंचायत सचिव आकाश पाल, अभिषेक सिंह, विजय कुमार, अजय पाल, अमित कृष्ण श्रीवास्तव को जारी किया गया है। इसके अलावा तकनीकी सहायक विजय पाल और आदित्य द्विवेदी, रोजगार सेवक कासिम बेग तथा कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार और मनोज कुमार को भी नोटिस मिला है। सभी के खिलाफ टड़ियावां थाने में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
जिला विकास अधिकारी ने चेतावनी दी है कि तय समय में धनराशि वापस नहीं की गई तो राजस्व विभाग के जरिए वसूली की जाएगी। दोषियों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।