त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, एसपी अशोक कुमार मीणा ने दिए कड़े निर्देश
त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, एसपी अशोक कुमार मीणा ने दिए कड़े निर्देश
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस समय शारदीय नवरात्र चल रहे हैं और जल्द ही दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं। इन सभी पर्वों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पहले से शुरू कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए बैठकों का आयोजन किया गया है। पीस कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ धर्मगुरुओं से भी वार्ता की गई है ताकि सभी त्योहार आपसी भाईचारे और शांति के साथ संपन्न हो सकें।डीजे संचालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, पंडालों में फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मिशन शक्ति के तहत पुलिस की टीमें लगातार भ्रमणशील रहेंगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।
एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।