बीच सड़क पर पिकअप चालक की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
बीच सड़क पर पिकअप चालक की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र से दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोहल्ला अल्हापुर के पास बीच सड़क पर दबंगों ने पिकअप वाहन चालक को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें आरोपियों को चालक पर थप्पड़ों और बेल्ट से वार करते हुए देखा जा सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर अचानक हुई इस घटना से आस-पास अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दबंगों का हौसला इतना बुलंद था कि उन्होंने सबके सामने चालक को बेरहमी से पीटा। पीड़ित चालक ने जान बचाकर किसी तरह मौके से भागने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया। लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे और घटना की कड़ी निंदा की।
वहीं, हरदोई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि संदर्भित प्रकरण में शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दबंगई की ऐसी घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस दबंगों पर कितनी सख्त कार्रवाई करती है और पीड़ित चालक को न्याय कब तक मिलता है।