हरदोई में पावर हाउस अपग्रेड के चलते आज रहेगी बिजली बाधित
हरदोई में पावर हाउस अपग्रेड के चलते आज रहेगी बिजली बाधित
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
24 सितंबर 2025 को जिले के मन्नापुर पावर हाउस में तकनीकी कार्य होने जा रहा है। यहां 5 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को बढ़ाकर 10 एमवीए किया जाएगा। इस प्रक्रिया के चलते कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी जाएगी।बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक टाउन फर्स्ट फीडर, लालपालपुर फीडर और तिरुपति सॉल्वेंट फीडर पर पूरी तरह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा टाउन सेकंड फीडर, इंडस्ट्रियल फीडर और 100 बेड फीडर की सप्लाई भी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थायी बिजली उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है।
*पावर हाउस की क्षमता वृद्धि से भविष्य में बिजली कटौती की समस्या में कमी आएगी*
अधिकारियों के मुताबिक पावर हाउस की क्षमता वृद्धि से भविष्य में बिजली कटौती की समस्या में कमी आएगी। गर्मी के मौसम में बढ़ते लोड को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को सुचारू आपूर्ति मिल सके। कार्य के दौरान तकनीकी टीम पूरे समय पावर हाउस पर तैनात रहेगी और निर्धारित समय में काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।विभाग ने संबंधित उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान सहयोग करें और अनावश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग न करें। साथ ही आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके। बिजली विभाग ने हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि अपग्रेड का लाभ उपभोक्ताओं को आने वाले समय में निश्चित रूप से मिलेगा।