Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 23 September 2025

मिशन आत्म संतुष्टि के कर्ताधर्ता राजवर्धन सिंह राजू द्वारा शकुंतला देवी इण्टर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

मिशन आत्म संतुष्टि के कर्ताधर्ता राजवर्धन सिंह राजू द्वारा शकुंतला देवी इण्टर कालेज में नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह राजू द्वारा सवायजपुर विधानसभा में सवायजपुर तहसील स्थित शकुन्तला देवी इंटर कॉलेज में सीतापुर आँख अस्पताल की टीम के साथ नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में गांव एवं आस पास के गांव के मरीज जांच कराने पहुंचे।

जनपद सीतापुर से आंख के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु मरीज चयनित हुए जिसमे से कई लोगों को बस द्वारा सीतापुर ले जाया गया। शेष लोगों को उपचार हेतु उचित दवाई लिखी गयी। तथा मरीजों के लिए चश्मा की जांच भी की गई। गांव वालों ने इस नेत्र शिविर के आयोजन हेतु मिशन आत्मसन्तुष्टि के संचालक और समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू को ढेरों आशीष दिए।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.