एआरटीओ कार्यालय पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन,
एआरटीओ कार्यालय पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन,
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। उप संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) हरदोई में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलालों के वर्चस्व को लेकर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि आरटीओ कार्यालय पूरी तरह से दलालों के कब्जे में है और बिना उनकी मदद के कोई भी कार्य नहीं हो रहा।
युवा कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पंजीयन से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक के हर काम में दलालों द्वारा मोटी रकम वसूली जाती है। यहां तक कि मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज भी फर्जी तरीके से तैयार कर लाइसेंस जारी कराए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि कार्यालय में विभागीय कर्मचारी और दलालों की मिलीभगत से आम जनता का शोषण हो रहा है।
प्रदेश महासचिव निमान सिंह यादव और जिला अध्यक्ष प्रभाकर यादव ने बताया कि इससे पहले भी 22 जुलाई को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालात यह हैं कि कार्यालय आने वाले लोगों को गेट पर ही दलाल रोक लेते हैं और उन्हें नियमविरुद्ध शुल्क चुकाने पर मजबूर किया जाता है।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही भ्रष्टाचार और दलालों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो लखनऊ मंडल के कार्यकर्ता मिलकर परिवहन कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।