हरदोई में GST दिवस पर मारुति सुज़ुकी की “Victoris” का भव्य अनावरण, बताई गई खासियत, सिटी मजिस्ट्रेट रहे मुख्य अतिथि
हरदोई में GST दिवस पर मारुति सुज़ुकी की “Victoris” का भव्य अनावरण, बताई गई खासियत, सिटी मजिस्ट्रेट रहे मुख्य अतिथि
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के कॉन्सेप्ट कार्स लिमिटेड, एरीना शो रूम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर GST दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त, GST हरदोई हरि दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसी अवसर पर मारुति सुज़ुकी की नई कार “Victoris” का भव्य अनावरण किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट, हरदोई सुनील कुमार त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम में कॉन्सेप्ट ग्रुप के डायरेक्टर सजीव अग्रवाल, सीईओ यशवर्धन अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सूर्यवर्धन अग्रवाल सहित समूह के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रवीण सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, कॉन्सेप्ट ग्रुप) ने “Victoris” की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार की शुरुआती कीमत ₹10.49 लाख रखी गई है। यह कार 10 आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी और इसकी माइलेज 28.65 किलोमीटर प्रति लीटर तक है।
“Victoris” को विशेष रूप से भारतीय ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें अत्याधुनिक अंडरबॉडी CNG सिस्टम, पेट्रोल-CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को Dolby Atmos साउंड सिस्टम, ADAS लेवल-2 टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ और Infinity by Harman स्पीकर्स जैसी प्रीमियम सुविधाएँ भी दी गई हैं।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “Victoris” कार आने वाले समय में भारतीय बाजार में अपनी आधुनिक तकनीक और किफायती विकल्पों के चलते एक नई पहचान बनाएगी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने “Victoris” का अवलोकन कर इसकी खूबियों की सराहना की।