हरदोई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, बेटी घायल
हरदोई में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, बेटी घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।कोतवाली कछौना क्षेत्र के खाजोहना के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने ऑटो पर जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के समय ऑटो चालक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाकर लौट रहा था।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मृतक ऑटो चालक गौरी खालसा गांव का निवासी था। जाम के कारण सड़क पर यातायात काफी देर तक बाधित रहा। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करती रही और बाद में जाम को खुलवाया गया।
स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार होने वाली दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता रहेगा। घायल बेटी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन और पुलिस से इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने भी लोगों को शांत कर यातायात बहाल कराया।
यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों को एक बार फिर उजागर करता है।