हरदोई में काश्तकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में शोक
हरदोई में काश्तकार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में शोक
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में साण्डी थाना क्षेत्र के कत्ल पुरवा गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। गांव निवासी उमेश पुत्र राजाराम ने गमछे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतक की पत्नी सीमा और चार बच्चे हैं—संध्या (8 वर्ष), अरुण (10 वर्ष), कृष्ण (4 वर्ष) और वरुण (7 वर्ष)।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। उमेश का शव एक पेड़ पर लटका मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, उमेश खेती-बाड़ी का काम करता था और वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। घटना साण्डी थाना क्षेत्र के चौधरी धर्म कांटा के पीछे हुई। ग्रामीणों ने बताया कि उमेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना जताई।
उमेश की अचानक मृत्यु ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की विवेचना की जा रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।