Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 22 September 2025

संडीला पुलिस ने आतिशबाजी विस्फोटक के साथ छह अभियुक्त गिरफ्तार

संडीला पुलिस ने आतिशबाजी विस्फोटक के साथ छह अभियुक्त गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।आगामी त्यौहारों को देखते हुए आतिशबाजी व विस्फोटक सामग्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संडीला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी पटाखे बरामद करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना संडीला में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


पुलिस के अनुसार सोमवार को अभियान के दौरान एक पिकअप डाला रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में पटाखे भरे हुए मिले। मौके से रहीशुद्दीन पुत्र बाबू, फारूक पुत्र रफीक, सुभाष पुत्र रामचंद्र व प्रेमचंद्र पुत्र रामेश्वर (सभी निवासी तेरवा कुल्ली थाना मल्लावां, जनपद हरदोई), ध्रुव सिंह पुत्र छोटे सिंह (निवासी परसोला थाना बिलग्राम, हरदोई) तथा आजाद पुत्र शमशाद (निवासी मिलागंज, कोतवाली शहर, कन्नौज) को हिरासत में लिया गया।


बरामदगी में एक पिकअप डाला व बड़ी मात्रा में आतिशबाजी विस्फोटक शामिल हैं। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा संख्या 357/25 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम, 1984 पंजीकृत किया है।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल, अति.नि. इंद्रेश यादव, उ.नि. कौशल किशोर यादव व का. सचिन शाक्य शामिल रहे। पकड़े गए आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.