नकाबपोश बदमाशों ने शराब सेल्समैन को पीटा, बैग लूटकर फरार
नकाबपोश बदमाशों ने शराब सेल्समैन को पीटा, बैग लूटकर फरार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।मल्लावां कस्बे में रविवार रात नकाबपोश बदमाशों ने शराब के ठेके के सेल्समैन पर हमला कर बैग लूट लिया। बदमाशों ने विरोध करने पर सेल्समैन को तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के छोटा चौराहा स्थित देशी शराब के ठेके पर गोवर्धनपुर निवासी रामजी सेल्समैन है। रविवार रात वह ठेका बंद कर बैग में दिनभर की बिक्री का रुपया और हिसाब-किताब का रजिस्टर रखकर घर जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया। उन्होंने बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने रामजी के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बदमाश बैग लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रामजी को सीएचसी मल्लावां ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।