बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, चाकू लगने से पिता-पुत्र घायल
बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़े, चाकू लगने से पिता-पुत्र घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।हरियावां थाना क्षेत्र के उच्च्वल गांव में रविवार को बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान महालाल पुत्र बटेश्वर ने सत्येंद्र पुत्र जुगल किशोर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू सीधे सत्येंद्र के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेटे पर हमला होने की सूचना पाकर जब उसके पिता जुगल किशोर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। चाकू से हुए हमले में जुगल किशोर की अंगुली कट गई और उनके पेट पर भी गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है और तहरीर मिलने के आधार पर अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों के बीच खेल को लेकर विवाद हुआ था, जो कुछ ही समय में मारपीट और जानलेवा हमले में बदल गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस ने गांव में एहतियातन गश्त भी बढ़ा दी है।