Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 21 September 2025

हरदोई में जमीनी विवाद में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, अपराधियों के हौसले बुलंद

हरदोई में जमीनी विवाद में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, अपराधियों के हौसले बुलंद

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में मामूली जमीनी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दरवाजा रखने के मसले पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और दबंगों ने धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने गौसगंज चौकी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

 जानकारी के अनुसार, विवाद मात्र 9 फीट जमीन को लेकर था, लेकिन दबंगों ने इस पर अपनी दबंगई दिखाते हुए हमला कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंग खुलेआम हमला कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और वे आए दिन माहौल बिगाड़ते रहते हैं।

 पीड़ित पुनीत श्रीवास्तव पुत्र रामस्वरूप ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कासिमपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विजय पुत्र रामसुभाष निवासी गौसगंज को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह दिनदहाड़े मारपीट और जानलेवा हमला किया गया, उससे साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें कानून-व्यवस्था का डर नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दबंगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना करने से पहले दस बार सोचने पर मजबूर हो।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.