Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 20 September 2025

हरदोई में शिक्षक की हैवानियत का वीडियो वायरल, छात्र की पिटाई से अभिभावकों में आक्रोश

हरदोई में शिक्षक की हैवानियत का वीडियो वायरल, छात्र की पिटाई से अभिभावकों में आक्रोश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। जनपद के आरआर कॉलेज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आते ही अभिभावकों और आम नागरिकों में गुस्सा फैल गया है।


आरोप है कि कॉलेज के शिक्षक मनोज कुमार, सुरेंद्र पांडेय, अरविंद और दो अन्य शिक्षकों ने 11वीं कक्षा के छात्र उबैद को लंच के समय दूसरी क्लास में जाने के चलते बुरी तरह पीटा। आरोपों के मुताबिक, शिक्षक ने पहले छात्र को छत से धक्का देने की कोशिश की। जब वह बच गया, तो सीढ़ियों से लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद छात्र को जमीन पर पटक कर उसकी गर्दन पर पैर रखकर दबाया गया। यह पूरी घटना मानो उसकी जान लेने की कोशिश जैसी थी।


घटना यहीं नहीं थमी। आरोप है कि जब शिक्षक को शक हुआ कि छात्र इसकी शिकायत कर सकता है, तो उसने धमकी दी कि यदि आवाज उठाई तो उसका भविष्य बर्बाद कर देगा। पीड़ित छात्र के अनुसार, यह धमकी उसके साथियों के सामने दी गई, जिससे उसका मानसिक आघात और गहरा हो गया।


इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर अभिभावकों ने सवाल उठाया है कि आखिर जब शिक्षकों के हाथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाएं तो बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजने का साहस कैसे जुटाया जाए।


पीड़ित छात्र ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों से लिखित रूप में की है। अभिभावकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन इस गंभीर प्रकरण पर क्या कदम उठाते हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.