Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 20 September 2025

जनपद को राजधानी लखनऊ से जोड़ने बाला मुख्य मार्ग जर्जर, सड़क पर गहरे गड्ढे, जिम्मेदार बेखबर

 जनपद को राजधानी लखनऊ से जोड़ने बाला मुख्य मार्ग जर्जर, सड़क पर गहरे गड्ढे, जिम्मेदार बेखबर

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई जनपद को राजधानी लखनऊ से जोड़ने बाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर है जहां सड़क पर भारी भारी गड्ढे हैं। जिसको देख कर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। जो आज भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं सड़क पर निकलने वाले लोग आए दिन हादसे का शिकार हो जाते हैं लेकिन जिम्मेदार नेता और अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं बारिश के बीच जब इन गड्ढों में पानी भर जाता है तो यहां से निकलना और भी दूभर हो जाता है क्योंकि सड़क के किनारे नाला न होने से नालियों का पानी भी सड़क पर भी भर जाता है किसी कीचड़ हो जाता है कई बार ऑटो और बाइक पलट चुकी हैं। जबकि जनपद की सभी विधानसभा से लेकर लोकसभा और जिला पंचायत और नगर पालिका की सीटें भाजपा के पास हैं वहीं उत्तर प्रदेश के दीप्ति सीएम का ग्रह जनपद भी हरदोई ही है। इसके बावजूद भी यहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं है।

 हरदोई जनपद की बात करें तो जनपद में आठ विधान सभा और दो लोकसभा सीटें हैं जिनपर सभी विधायक और सांसद भाजपा के ही हैं साथ ही जिला पंचायत और नगर पालिका अध्यक्ष भी भाजपा के ही हैं, इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम का ग्रह जनपद भी हरदोई ही है। ऐसे में जनपद को राजधानी लखनऊ से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जैसे ही जनपद से निकलोगे और लखनऊ चुंगी से कुछ आगे पहुंचोगे तो मार्ग को देखकर यह अंदाजा नहीं लगा पाओगे कि यहां सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। वहीं इसी मार्ग से आए दिन VIP मूवमेंट भी होता है आए दिन राजनेता और जिम्मेदार अधिकारी यहां से होकर गुजरते हैं फिर भी किसी की नजर इधर नहीं पड़ी या यूं कहें कि जिम्मेदार अपनी लग्जरी गाड़ियों में बैठ कर निकल जाते हैं उन्हें जनता की इस तकलीफ से कोई मतलब नहीं। शायद इसीलिए आजतक इस सड़क पर दिख रहे गड्ढों को भरने की किसी ने जहमत नहीं उठाई।

 जर्जर सड़क का हाल जानने जब हमारी टीम पहुंची तो लोगों ने खुलकर अपना दर्द बयान किया लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे नाला न होने से बारिश का पानी सड़क पर बने इन गड्ढों में भर जाता है, जिससे कई बार उनकी गाड़ियां पलट चुकी हैं और वह चोटिल भी हो चुके हैं वहीं ऑटो चालक ने बताया कि वह ऑटो पलटने के डर से इधर से निकलना ही बंद कर चुके हैं। जब कोई सवारी मुसीबत में होती हैं तो मजबूरन आना पड़ता है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.