Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 20 September 2025

डीआरएम संग्रह मौर्य ने हरदोई स्टेशन पर किया निरीक्षण, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

डीआरएम संग्रह मौर्य ने हरदोई स्टेशन पर किया निरीक्षण, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम संग्रह मौर्य शनिवार को विशेष ट्रेन से हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रही विकास योजनाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लिया।अधिकारियों के साथ बैठक में डीआरएम ने कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के बीच डीआरएम स्वयं झाड़ू उठाकर स्टेशन परिसर में श्रमदान करते दिखे। उन्होंने कर्मचारियों और यात्रियों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक आमजन स्वयं आगे आकर योगदान नहीं देंगे, तब तक सफाई की वास्तविक तस्वीर सामने नहीं आएगी।



वीओ- हरदोई स्टेशन पर इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। इसी क्रम में डीआरएम की पहल ने कर्मचारियों और यात्रियों दोनों को प्रेरित किया। यात्रियों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की।डीआरएम संग्रह मौर्य ने निरीक्षण के दौरान कहा कि रेलवे का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्टेशन पर चल रहे कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को जल्द सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्टेशन पर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय और ट्रेनों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण देना ही उनकी प्राथमिकता है। डीआरएम का श्रमदान इस अभियान को और गति देने का काम करेगा।


Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.