हरदोई में नए पुलिस अधीक्षक का आगमन, परेड की सलामी के साथ कार्यभार ग्रहण किया
हरदोई में नए पुलिस अधीक्षक का आगमन, परेड की सलामी के साथ कार्यभार ग्रहण किया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने पुलिस लाइन, हरदोई में परेड की सलामी ली।
इस मौके पर जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उनका स्वागत किया। नए पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ औपचारिक परिचय प्राप्त किया और कहा कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।
मीणा ने अनुशासन, पारदर्शिता और जनसहभागिता के साथ पुलिसिंग को और सशक्त बनाने का संदेश दिया।