Today is 2025/12/17
राज्य /  / 19 September 2025

साइकिल चलाकर लखनऊ से हरदोई पहुँचे ब्रिगेडियर एस.एन. तिवारी, सोल्जरबोर्ड कार्यालय पहुंचकर शहीद परिवारों का किया सम्मान, जाना उनका हाल

साइकिल चलाकर लखनऊ से हरदोई पहुँचे ब्रिगेडियर एस.एन. तिवारी, सोल्जरबोर्ड कार्यालय पहुंचकर शहीद परिवारों का किया सम्मान, जाना उनका हाल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। लखनऊ से साइकिल यात्रा कर हरदोई पहुँचे ब्रिगेडियर एस.एन. तिवारी का हरदोई की वीरांगना सामाजिक सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन द्वारा लखनऊ चुंगी स्थित अपने आवास पर उनका स्वागत किया गया इसके बाद सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय (सोल्जर बोर्ड) में भी उनका स्वागत सम्मान किया गया। उनके आगमन पर वीरांगना सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन की ओर से सोल्जर बोर्ड पर एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर द्वारा जिले के शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना गया और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

 हरदोई में वीरांगना सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन द्वारा सोल्जरबोर्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ब्रिगेडियर एस एन तिवारी ने बताया कि उनका उद्देश्य शहीद परिवारों से मुलाकात कर उन्हें यह संदेश देना है कि देश उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि शहीदों की वीरता और बलिदान से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद परिवारों को साल और बुके भेंटकर सम्मानित किया गया वहीं जिन वीर सपूतों के परिवारों को सम्मानित किया गया उनमें मेजर पंकज पांडे, सिपाही रणवीर सिंह, नायक जगदेव सिंह, हवलदार सत्यम कुमार पाठक और रायफलमैन प्रमेंद्र सिंह के परिजन मौजूद रहे।

  कार्यक्रम के दौरान वीरांगना सामाजिक सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन ने कहा कि शहीदों के परिजनों का सम्मान करना समाज का नैतिक दायित्व है। उनके बलिदान से ही आज देश सुरक्षित और मजबूत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक और युवा मौजूद रहे। सैनिक कल्याण बोर्ड के दफ्तर में आयोजित यह आयोजन शहीद परिवारों के लिए गौरव और भावुक करने बाला क्षण रहा। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहेंगे ताकि शहीदों की यादें हमेशा जीवित रहें।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.