Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 18 September 2025

चोर समझकर युवकों को लाठी डंडे से पीटा,वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

चोर समझकर युवकों को लाठी डंडे से पीटा,वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में युवकों को ग्रामीणों ने चोर होने के आरोप लगाकर गाली गलौज की और जमकर लाठी डंडों से मारा पीटा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है दरअसल इस समय गांव में चोर आने की अफवाहें फैली है जिसके चलते यह घटना हुई है।

 युवकों को कुछ लोगों के द्वारा लाठी से पीटे जाने का यह वीडियो मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौसगंज मार्ग बीकापुर कट के पास का है यहां पर थाना माधौगंज के ग्राम भिठाई निवासी शोभित कुमार गांव के दो अन्य व्यक्तियों के साथ कहली का मेला देखकर वापस आ रहे थे।यहाँ पहुचते ही अज्ञात लोगों के द्वारा तीनों को रोक लिया गया और चोर होने के आरोप लगाकर गाली गलौज कर मारपीट की गई।शोभित कुमार की तहरीर पर मल्लावां में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान मल्लावां थाना क्षेत्र के गोसवा गांव के रहने वाले संतोष कुमार आशीष पटेल और सोनू को गिरफ्तार किया है।दरोगा राधेश्याम उनकी टीम ने तीनों की गिरफ्तारी की है।पुलिस के द्वारा बताया गया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.