पति ने पत्नी को गोली मारी, दो घंटे तक एम्बुलेंस न मिलने से तड़पती रही महिला
पति ने पत्नी को गोली मारी, दो घंटे तक एम्बुलेंस न मिलने से तड़पती रही महिला
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।मल्लावां कस्बे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी ही पत्नी को तमंचे से गोली मार दी। गंभीर बात यह रही कि घायल महिला को समय पर एम्बुलेंस तक नसीब नहीं हो सकी और वह करीब दो घंटे तक तड़पती रही।
कस्बे के मोहल्ला पुरानी चौकी निवासी अफरोज जहां (40) पत्नी रहीश अंसारी ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है। बुधवार को उसने घर में रखी सोने की नाक की कील बेच दी। शाम करीब चार बजे जब महिला को इस बात का पता चला तो उसने विरोध जताया। इस पर नाराज पति ने तमंचा उठाकर पत्नी के बाएं पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए।
गंभीर रूप से घायल महिला खून से लथपथ पड़ी रही, लेकिन सूचना देने के बाद भी दो घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। परिजन अपनी निजी व्यवस्था से उसे किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले गए। वहां से डॉक्टर दिव्यांशु चंद्र बाजपेई ने हालत गंभीर देखते हुए महिला को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर रोष जताया। उनका कहना था कि यदि समय पर एम्बुलेंस मिल जाती तो घायल महिला को तड़पना न पड़ता और इलाज तुरंत शुरू हो जाता। अतिरिक्त इंस्पेक्टर केबी सिंह ने बताया कि आरोपी पति फरार है, उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।