Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 17 September 2025

हरदोई में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छता, रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

हरदोई में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, स्वच्छता, रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बुधवार से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी ने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से की। पहले दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सेवा कार्यों का संदेश दिया।


सुबह 8 बजे लखनऊ चुंगी स्थित मंदिर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर व आसपास की साफ-सफाई कर स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना पूरा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।


इसके बाद युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश सिंह की ओर से ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सांसद जयप्रकाश रावत, जिलाप्रभारी शंकरलाल लोधी और जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की मौजूदगी में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।


इसके साथ ही लखनऊ रोड स्थित 100 शैया अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जो सुबह 10:45 बजे से शुरू हुआ। यहां आए मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गईं। सांसद जयप्रकाश रावत ने शिविर का निरीक्षण किया और इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया।


कार्यक्रमों में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.