Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 17 September 2025

हरदोई में आयकर विभाग की छापेमारी, विकास भवन में अफरा-तफरी

हरदोई में आयकर विभाग की छापेमारी, विकास भवन में अफरा-तफरी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विकास भवन में उस समय हड़कंप मच गया जब बरेली मंडल की आयकर विभाग की टीम ने ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में छापेमारी कर दी। टीम ने पहुंचते ही परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य से पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि छापेमारी टेंडरों के विज्ञापन, कर्मचारियों की सैलरी में टीडीएस कटौती और बिलों से जुड़े मामलों की जांच के लिए की गई है।


सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने दस्तावेजों की गहन पड़ताल की और बिल व भुगतान से संबंधित रजिस्टर खंगाले। विकास भवन में अचानक हुई इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मच गई और कई लोग दफ्तर से बाहर निकल आए।


छापेमारी के दौरान जब टीम ने अकाउंटेंट को बुलाने की बात कही तो परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि अकाउंटेंट का एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए वह कार्यालय नहीं आ सका। हालांकि, आयकर अधिकारियों ने परियोजना निदेशक से कई सवाल पूछे और जरूरी कागजात की मांग की।


मौखिक जानकारी में विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जांच का फोकस मुख्य रूप से टीडीएस और वित्तीय अनियमितताओं पर है। आयकर विभाग की टीम देर तक दफ्तर में मौजूद रही और फाइलों की जांच करती रही।


इस कार्रवाई की खबर पूरे विकास भवन में फैलते ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में आ गए। आयकर विभाग की यह छापेमारी आगामी दिनों में और भी खुलासे कर सकती है। फिलहाल, टीम ने अपने स्तर से जांच जारी रखी है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.