सिमरामा गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
सिमरामा गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरामा में बुधवार को अचानक एक बड़े तालाब में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब तालाब के किनारे पानी से सिर निकालकर तैरते हुए मगरमच्छ को देखा तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बच्चों और महिलाओं ने तालाब की ओर जाना तुरंत बंद कर दिया और लोग दहशत में घरों में दुबक गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ काफी बड़ा था और कई देर तक पानी में मंडराता रहा। इसकी जानकारी तुरंत गांव के जिम्मेदार लोगों और पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को भी अवगत कराया गया है।
गांव के लोग दहशत में हैं, मगरमच्छ के दिखने के बाद लोगों ने पशुओं को तालाब पर ले जाना बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
उधर, वन विभाग का कहना है कि टीम मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेगी और मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ा जाएगा। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और लोग तालाब के किनारे जाने से बच रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब हरदोई जिले में बाढ़ और बारिश के बाद मगरमच्छ दिखाई दिया हो। इससे पहले भी कई इलाकों में मगरमच्छ दिखने से लोगों में भय का माहौल बना था।