सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्रीमऊ–सांडी मार्ग पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई, जिसमें मृतक की पहचान नन्हे पुत्र लाखन निवासी श्रीमऊ के रूप में हुई।
युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और लोग आपस में अलग-अलग तरह की चर्चाएं करने लगे। मृतक नन्हे के परिजनों को भी सूचना दी गई, जिनके पहुंचने पर कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना पर गंभीर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।
अरवल थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है