अरुणाचल टी-20 चैंपियनशिप में अमित यादव ने ऑरेंज कैप जीतकर हरदोई का नाम किया रोशन
अरुणाचल टी-20 चैंपियनशिप में अमित यादव ने ऑरेंज कैप जीतकर हरदोई का नाम किया रोशन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जिले के प्रतिभावान क्रिकेटर अमित यादव ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से हरदोई का गौरव बढ़ाया है। अरुणाचल प्रदेश के मंगलदोई स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान पर आयोजित अरुणाचल टी-20 चैंपियनशिप में वह तवांग टाइटंस की ओर से बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेले।
अमित यादव ने टूर्नामेंट के कुल 8 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 275 रन बनाए और अपने निरंतर प्रदर्शन के दम पर ऑरेंज कैप अपने नाम की। हालांकि उनकी टीम तवांग टाइटंस उपविजेता रही, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर अमित ने बेहतरीन खेल दिखाकर सभी का दिल जीता।
शहर के आशानगर निवासी और देवेंद्र यादव के पुत्र अमित यादव पहले भी कई बड़े मैचों में जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। वे बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके हैं और अरुणाचल प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उनका अगला सपना देवधर ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम तक अपनी जगह बनाने का है।
अमित की इस उपलब्धि पर अर्जित मित्तल, सूर्य प्रताप सिंह, राधाकृष्ण गुप्ता, शिवम मिश्रा, सूरज तिवारी सहित कई क्रिकेटप्रेमियों और शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की।