लापता किशोर का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला
लापता किशोर का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला
मीडिया रायटर्स/हर्षराज सिंह
हरदोई में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कालागढ़ा गांव में 14 वर्षीय किशोर अनूप कुमार का शव सोमवार की शाम को आम के बाग में पेड़ से लटका मिला। अनूप रविवार शाम 5 बजे से लापता था। रात 9 बजे उसके पिता इच्छाराम ने पुलिस को सूचना दी थी।
परिजन और ग्रामीणों के अनुसार, कुछ लोगों ने बताया कि अनूप लड़कियों के पास गया था, जिसके बाद उसकी खोज तेज़ कर दी गई। रात भर और सोमवार सुबह की तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार सुबह आम के बाग में शव बरामद हुआ।
मृतक के पिता ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने बच्चे की खोज में देरी की। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उन्हीं के घर के पास से गायब हुआ था, लेकिन इसकी सूचना नहीं दी गई।
अनूप कुमार सात भाई और एक बहन वाला परिवार का चौथा बेटा था। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा है।
पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि किशोरों की सुरक्षा और निगरानी में सुधार किया जाए। पुलिस टीम पूरे इलाके में पूछताछ और जांच जारी रखे हुए है।