नाबालिग के अपहरण पर पुलिस की लापरवाही से भड़के सुभासपा कार्यकर्ता, पिहानी कोतवाली में हंगामा
नाबालिग के अपहरण पर पुलिस की लापरवाही से भड़के सुभासपा कार्यकर्ता, पिहानी कोतवाली में हंगामा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के दहेलिया गांव में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़िता के परिवार का आरोप है कि नसीम पुत्र समीम खान, उमेश और परवेज पुत्र इस्लामुद्दीन इस वारदात में शामिल हैं। नसीम लगातार फोन और व्यक्तिगत तौर पर धमकी भी दे रहा है। बावजूद इसके पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस बिना पैसा लिए काम करने को तैयार नहीं थी। यहां तक कि जब लड़की का पता चल गया, तो पुलिस ने कहा कि गाड़ी का खर्च दो तभी बच्ची को दिखाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान माहौल इतना गरमाया कि सीओ अजीत सिंह चौहान को खुद मौके पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने पिहानी इंस्पेक्टर छोटेलाल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि छोटे-छोटे मामलों को संभाल नहीं पाने की वजह से उन्हें खुद आना पड़ रहा है। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लड़की को बरामद कर लिया गया है। धारा 164 के तहत बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट संजीव यादव, संजय अर्कवंशी, लालाराम अर्कवंशी, वीनू अर्कवंशी और दहेलिया प्रधान अतीक अंसारी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। सुभासपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।