नशे में धुत बस चालक की संविदा समाप्त, रोडवेज पर गिरी गाज
नशे में धुत बस चालक की संविदा समाप्त, रोडवेज पर गिरी गाज
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई रोडवेज डिपो का चालक वीरेश नशे की हालत में बस लेकर कानपुर के लिए रवाना हुआ। नुमाइश चौराहे से सोल्जरबोर्ड तक उसने लापरवाही से बस चलाते हुए दो लोगों को टक्कर मार दी और तीन अन्य लोग बाल-बाल बचे। हालत बिगड़ने पर बस में बैठी सवारियों ने जोरदार हंगामा किया। इसी बीच सिनेमा चौराहे से पहले चालक बस बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। इससे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा और सिनेमा चौराहे से कई किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा और सवारियां दो घंटे तक परेशान रहीं।
मौके पर पहुंचे रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (SM) ने तुरंत दूसरे चालक की व्यवस्था कर बस को गंतव्य तक रवाना कराया। घटना की जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह तक पहुंची तो उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। आदेश पर हरदोई डिपो के संविदा चालक वीरेश की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी गईं। उसके खिलाफ यात्रियों से अभद्रता करने का आरोप भी सामने आया, जिस पर सिक्योरिटी रकम जब्त कर ली गई।
इसी प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ लिपिक विनोद कुमार पांडेय को भी निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों ने साफ कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।