मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो आया सामने
मामूली विवाद पर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो आया सामने
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ बाजार में शनिवार को मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बीज भंडार की दुकान पर मौजूद दो भाइयों के साथ दबंगों ने बीच बाजार में मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, अरवल थाना क्षेत्र के अँधेया गांव निवासी भंवरपाल अपने भाई महेंद्र के साथ श्रीमऊ बाजार में स्थित अपनी बीज भंडार की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान हन्नामऊ गांव निवासी मुनीश पुत्र महेश, अतुल कुमार और बिपिन कुमार पुत्रगण महेश अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। भंवरपाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने बीच बाजार में लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान भंवरपाल और उसका भाई महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए। वहीं, हमलावरों का दुस्साहस इतना बढ़ा कि उन्होंने सरेआम हमला किया।
मारपीट का पूरा वीडियो सामने आ गया है, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश है। उधर, घायल महेंद्र पाल पुत्र रामाधीन ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने बाजार की शांति भंग कर दी और लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।