रास्ता बंद करने पर विवाद, दबंगों ने महिला के घर में लगाई आग, पति समेत तीन घायल
रास्ता बंद करने पर विवाद, दबंगों ने महिला के घर में लगाई आग, पति समेत तीन घायल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमरिया में रास्ता बंद करने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला के घर में आग लगा दी। पीड़िता रेशमा देवी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।घटना में रेशमा देवी के मुताबिक, गांव के रामरईस, अनूप, शैलेंद्र, संदीप, सुनील, आदेश और उमेश ने आम रास्ते को बंद करने के लिए पिलर लगाने शुरू किए। रेशमा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने घर में आग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, घर का सामान जलकर राख हो गया।हमले में रेशमा के पति राधेश्याम, रामबली और हिमांशु घायल हुए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित परिवार का ही धारा 170, 126, 135, 131 के तहत चालान कर दिया।रेशमा का कहना है कि घर के पुरुष सदस्यों को जेल भेज दिया गया है। अब घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे हैं। उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है। पीड़िता ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है।