गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25-25 हजार के तीन इनामी अपराधी गिरफ्तार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। थाना कछौना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक हरदोई ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे और मोटरसाइकिल चोरी समेत कई गंभीर अपराधों में लिप्त थे।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 4 जुलाई 2025 को थाना बघौली में अभियुक्त गोलू उर्फ विवेक सिंह पुत्र पप्पू उर्फ लोकपाल सिंह, प्रभाष पुत्र गंगाराम और रोहित कुमार पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम उमरापुर थाना बघौली के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इन पर आरोप है कि यह लोग संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के उद्देश्य से लगातार मोटरसाइकिल चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
थाना कछौना पुलिस ने विशेष टीम की मदद से तीनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। इनके खिलाफ थाना बघौली व कोतवाली शहर क्षेत्र में वर्ष 2024 से अब तक कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रमापति दिवाकर, कांस्टेबल विकास शर्मा, मंजेश, त्रिवेश, ब्रजनंदन व प्रदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं, अन्य अभियुक्तों की तलाश अब भी जारी है।