मारपीट के विरोध में मेडिकल कॉलेज हरदोई के स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, ओपीडी सेवाएं ठप
मारपीट के विरोध में मेडिकल कॉलेज हरदोई के स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, ओपीडी सेवाएं ठप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं और धरने पर बैठ गए। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि शुक्रवार देर रात उनके साथी मनीष मिश्र के साथ इलाज के दौरान आए तीमारदारों ने विवाद किया और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि तीमारदारों ने मनीष मिश्र के सिर पर ईंट से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे नाराज होकर आज सुबह से ही सभी स्वास्थ्यकर्मी विरोध में एकजुट हो गए।
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आए दिन तीमारदारों से विवाद की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। इससे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की जान पर बन आती है।
प्रदर्शन के चलते मेडिकल कॉलेज की ओपीडी पूरी तरह से ठप रही। इलाज के लिए आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे और कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। कॉलेज प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पत्र लिखा है। फिलहाल हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, धरना और बंदी जारी रहेगी।