Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 13 September 2025

घर के बाहर खेल रही मासूम को ऑटो ने रौंदा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

घर के बाहर खेल रही मासूम को ऑटो ने रौंदा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बांसी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव निवासी हरिओम की इकलौती पुत्री सुधांशी (3 वर्ष) सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक सामने से गुजर रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई।


परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में सुधांशी को मरणासन्न हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां जूली का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता हरिओम भी गहरे सदमे में हैं। बच्ची घर की इकलौती संतान थी, जिसके निधन से परिजन टूट गए हैं।


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है। हालांकि चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाया।

© Media Writers. All Rights Reserved.