नाबालिग का अपहरण करने वाले दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल, जन्मदिन पार्टी का दिया था झांसा
नाबालिग का अपहरण करने वाले दो युवक गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल, जन्मदिन पार्टी का दिया था झांसा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। कोतवाली शहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कौशलपुरी का है।पीड़िता के पिता ने 12 सितंबर 2025 को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के ही दो युवक रुस्तम और प्रयांशु उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया।जांच में पता चला कि दोनों आरोपी पीड़िता के पड़ोसी हैं। उन्होंने जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर लड़की को बुलाया था। पुलिस ने आरोपी रुस्तम पुत्र सतेन्द्र और प्रयांशु पुत्र बबलेश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मोहल्ला कौशलपुरी के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।