राजस्व वसूली करने गए बिजली विभाग कर्मियों पर हमला, वीडियो आया सामने
राजस्व वसूली करने गए बिजली विभाग कर्मियों पर हमला, वीडियो आया सामने
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। बिजली विभाग में टीजी-2 के पद पर कार्यरत अजय खन्ना ने आरोप लगाया है कि राजस्व वसूली के दौरान उन पर गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वह राभा उपकेंद्र पर तैनात हैं और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अन्य स्टाफ के साथ 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र राभा के अंतर्गत ग्राम जाजूपरा गए थे। वहां उपभोक्ताओं से बिजली राजस्व वसूली की कार्रवाई की जा रही थी।
अजय खन्ना के अनुसार, इसी दौरान गांव के नसीम, जावेद और 4 से 5 अन्य लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें और उनके साथ मौजूद कर्मचारियों को घेर लिया और मारपीट की। स्थिति बिगड़ने पर किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पिहानी पुलिस को दी गई और एक लिखित तहरीर भी सौंपी गई, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट और हंगामे के दृश्य स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। बिजली विभाग कर्मियों ने कहा कि लगातार बकाएदारों से वसूली के दौरान कर्मचारियों पर हमले हो रहे हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कर्मचारी सुरक्षित तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अगर कार्रवाई न हुई तो वह उच्चाधिकारियों से लेकर शासन स्तर तक गुहार लगाएंगे।