रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी चार लोगों की मौत
रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी चार लोगों की मौत
मीडिया रायटर्स
लखनऊ काकोरी के गोला कुआं इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं।घायलों को तुरंत निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। काकोरी पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर घायल लोगों को बस के नीचे से निकालने में जुटे हुए हैं।घटना में बस के अलावा कुछ बाइक सवार भी चपेट में आए। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना की वजह का पता लगाने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए जांच शुरू कर दी है।