Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 11 September 2025

शादी के चार माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज उत्पीड़न की आशंका

शादी के चार माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज उत्पीड़न की आशंका

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में गुरुवार को शादी के महज चार महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान बेवी (25) पत्नी धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जिसकी शादी 16 अप्रैल 2025 को हुई थी। बेवी मूल रूप से थाना पिहानी क्षेत्र के धोबिया गांव की रहने वाली थी। उसके पिता रामासरे ने बेटी की शादी के लिए तीन बीघा जमीन बेचकर खर्च उठाया था।


परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था और इसको लेकर बेवी को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के चाचा आशाराम ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ससुर ने फोन कर बताया कि बेवी की हालत खराब है। बाद में जानकारी मिली कि पति धर्मेंद्र ने उसकी पिटाई की थी। उसे पहले टड़ियावां ले जाया गया, जहां से रेफर करने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


परिजनों का कहना है कि मृतका के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं और सिर भी फटा हुआ है। वहीं परिवार में बड़ा बेटा शादीशुदा है और धर्मेंद्र सहित तीन छोटे बेटे हैं। धर्मेंद्र दो महीने पहले हरियाणा की नौकरी छोड़कर घर लौटा था और बेरोजगार था।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.