Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 10 September 2025

घरेलू कलह से परेशान अधेड ने उफनती नदी में लगाई छलांग

घरेलू कलह से परेशान अधेड ने उफनती नदी में लगाई छलांग

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई के पानी इलाके से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां एक अधेड़ ने घरेलू कल से तंग आकर आत्महत्या करने के इरादे से उफनती हुई नदी में छलांग लगा दी और नदी में 4 किलोमीटर तक गोते खाता रहा जिसे लोगों ने बाहर निकाल लिया और वह जिंदा बच गया, इसको देखने के बाद हर किसी के जुवान से बस एक ही शब्द निकला कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई अर्थात जिसकी डोर ऊपर वाले के यहां मजबूत होती है, उसका मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गृह कलेश से क्षुब्द होकर एक अधेड़ उफनाती गर्रा नदी में कूद गया और गोता खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली क्षेत्र में नदी किनारे पर आ गया, यहां ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और उसकी जान बच गई।




वी ओ --  मिली जानकारी के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के सहुआपुर नेवादा गांव निवासी मेहंदी हसन पुत्र अली हसन का किसी बात पर परिवार में विवाद हो गया। गृह कलह से परेशान होकर मेंहदी हसन ने पिपरिया पुल से उफनाती हुई गर्रा नदी में छलांग लगा दी, देखते ही देखते मेहंदी हसन डूबने लगा और गोते खाते हुए करीब 4 किलोमीटर दूर पाली थाना क्षेत्र में गनुआपुर गांव के पास नदी के किनारे लग गया। ग्रामीणों की नजर जब मेहंदी हसन पर पड़ी तो उन्होंने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। वहीं परिजनों ने मेहंदी हसन के नदी में कूदने के बाद पचदेवरा थाना पुलिस को भी सूचना दी थी। दोनों थानों की पुलिस गनुआपुर गांव पहुंची, पाली पुलिस ने मेहंदी हसन के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ करके मेहंदी हसन को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा कहा कि सभी पचदेवरा थाने जाएं। मेहंदी हसन ने पुलिस एवं ग्रामीणों के समझाने पर वादा किया कि वह अब दोबारा कभी ऐसा कदम नहीं उठाएगा। फिलहाल मौत से लड़कर जिंदा बचे मेहंदी हसन के इस मामले की क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। लोग बस यही कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।

© Media Writers. All Rights Reserved.