Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 10 September 2025

डॉ. कीर्ति सिंह को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि, बधाई देने वाले का लगा तांता, हरदोई के आरआर इंटर कॉलेज की है प्रबंध निदेशिका

डॉ. कीर्ति सिंह को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि, बधाई देने वाले का लगा तांता, हरदोई के आरआर इंटर कॉलेज की है प्रबंध निदेशिका

 मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय है कि आर.आर. इंटर कॉलेज और बाल विद्या भवन इंटर कॉलेज की प्रबंध निदेशिका एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. कीर्ति सिंह को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम और लगन का परिणाम है, बल्कि हरदोई जनपद के लिए भी गौरव का क्षण है।

डॉ. कीर्ति सिंह लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को लागू करने और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में अहम योगदान दिया है। एक उत्कृष्ट समाजसेवी के रूप में भी वे जानी जाती हैं और कई सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग तक शिक्षा और जागरूकता पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय जैसी विश्वप्रसिद्ध संस्था से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करना उनके शैक्षणिक समर्पण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता को दर्शाता है। उनकी इस उपलब्धि से हरदोई के शैक्षणिक वातावरण में नई प्रेरणा का संचार हुआ है।

स्थानीय शिक्षा जगत, अभिभावकों और छात्रों ने डॉ. सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनके प्रशंसकों का कहना है कि यह उपलब्धि साबित करती है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और कार्य के प्रति ईमानदारी हो, तो विश्व स्तर पर भी पहचान बनाई जा सकती है। डॉ. कीर्ति सिंह का यह सम्मान हरदोई को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।

© Media Writers. All Rights Reserved.