हरदोई में प्रॉपर्टी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी रिश्तेदार
हरदोई में प्रॉपर्टी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी रिश्तेदार
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के समथरी गांव में रविवार की शाम प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, समथरी गांव निवासी अतुल सिंह (32) पुत्र कमलेश सिंह का अपनी मौसी की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की शाम विवाद के दौरान मौसी के देवर अमरीश सिंह पुत्र महेश सिंह और अन्य लोगों ने अतुल पर हमला कर दिया। इस दौरान अमरीश ने चाकू से उसके सीने पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन आनन-फानन में अतुल को पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ पिहानी अजीत चौहान ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और घटना की जड़ में पारिवारिक व प्रॉपर्टी विवाद है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अचानक हुई इस वारदात से पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है।