गोपार में विकास और स्वच्छता की नई पहल, जनता को मिला स्वच्छ पानी और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
गोपार में विकास और स्वच्छता की नई पहल, जनता को मिला स्वच्छ पानी और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई।बघौली क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना गुप्ता ने अपने वार्ड की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे ग्रामीणों में खुशी और संतोष का माहौल है। ग्रामीणों की मूलभूत समस्या पीने के पानी को देखते हुए उन्होंने गोपार गाँव के अलग-अलग वार्डों में नल की व्यवस्था कराई है। हाल ही में गाँव में एक नया नल स्थापित कर जनता को समर्पित किया गया।
गोपर के महेश बाबा मंदिर परिसर में भी एक नया नल लगाया गया है। यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के देवाइयाँ, मुंडन संस्कार और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। लंबे समय से यहाँ पानी की व्यवस्था न होने से लोगों को असुविधा होती थी। अब इस नल के लगने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।
नीभी गाँव के खेतहरी मार्ग पर भी किसानों और चरवाहों की सुविधा के लिए नल लगाया जा रहा है। यहाँ किसान खेती किसानी करते हैं और ग्रामीण मवेशी चराने आते हैं। अब इस नल से ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध होगा।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान
गाँव में स्वच्छता और बीमारियों की रोकथाम के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। मच्छरों के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सफाईकर्मी को साथ लेकर पूरे गाँव में सफाई अभियान चलाया गया और सभी नालियों में कीटनाशक छिड़काव कराया गया। इससे गाँव के वातावरण को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
इस दौरान सचिव व ए डी ओ पंचायत व प्रधान भी गाँव में उपस्थित रहे और सफाई कार्य की देखरेख की। इसके अलावा कल लेखपाल गाँव में आकर सम्मानित जनता की जनसमस्याएँ सुनेंगे। बहुत जल्द वीडियो भी गाँव में अन्य विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे
ग्रामीणों ने व्यक्त किया आभार
इन सभी कार्यों से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना गुप्ता पत्नी सोमेन्द्र गुप्ता का आभार जताया और कहा कि नलों की स्थापना से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। वहीं, सफाई व्यवस्था से स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी कम होंगे।
नल की व्यवस्था, सफाई अभियान और भविष्य की विकास योजनाएँ – यह सब गोपार गाँव में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है, जिसकी सराहना हर वर्ग का ग्रामीण कर रहा है।