Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 07 September 2025

हरदोई में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर पक्षपात का आरोप, मारपीट का CCTV आया सामने

हरदोई में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर पक्षपात का आरोप, मारपीट का CCTV आया सामने

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई। थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के ग्राम साबिरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा है।


पीड़िता मोहिनी पत्नी प्रमोद ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही राजपाल, दुर्गेश, पंकज, रवि, शब्बी और राहुल सहित कई लोगों ने उसके घर पर हमला कर गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट की। बचाव में आए पति प्रमोद को भी पीटा गया और राहुल ने तमंचे से जान से मारने की धमकी दी। मोहिनी की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।


इसी घटना में दूसरे पक्ष की महिला सीमा पत्नी कन्हैयालाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सुबह ईंट उठाने के विवाद में मोहिनी, प्रमोद और अरविन्द ने उनके घर घुसकर मारपीट की और दरवाजे पर खींचकर पीटा। सीमा का दावा है कि घटना का वीडियो सामने के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है और फुटेज उसके पास मौजूद है। उसने आरोप लगाया कि उसने थाने पर तहरीर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही डाक्टरी परीक्षण कराया गया। उल्टा विपक्षी पक्ष की तहरीर पर मु0अ0सं0 294/2025 दर्ज कर लिया गया।


सीमा ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष विवेचना कराने, डाक्टरी परीक्षण कराने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। गांव में इस घटना से तनाव का माहौल है।

© Media Writers. All Rights Reserved.