Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 07 September 2025

हरदोई में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों का जलस्तर बढ़ा, 30 हजार से अधिक आबादी प्रभावित

हरदोई में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों का जलस्तर बढ़ा, 30 हजार से अधिक आबादी प्रभावित

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।बैराजों से छोड़े गए पानी और पहाड़ों पर बारिश से हरदोई जिले में गंगा, रामगंगा और गर्रा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इससे 30 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और लगभग 30,000 से अधिक की आबादी प्रभावित है।


पाली क्षेत्र में गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से कहारकोला गांव टापू बन गया है। मुख्य मार्ग डूब जाने से तीन हजार लोग नाव के सहारे आना-जाना कर रहे हैं। परेली, गौंटिया, पहाड़पुर और बरगदिया समेत करीब 20 गांवों में पानी घुस गया है। अब तक तीन हजार बीघा धान, उर्द और तिल्ली की फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। पाली-शाहाबाद मार्ग पर बरगदिया पुलिया के पास कटान शुरू हो गया है।


सांडी क्षेत्र में नदी का पानी खेतों और आबादी में घुस गया है। चुन्नीपुरवा के 44 परिवारों को मवेशियों समेत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। टिभनापुर, भगहर और मानीमऊ समेत कई गांवों की फसलें डूब चुकी हैं। गंजरी में पानी घरों तक पहुंच गया है।


हरपालपुर क्षेत्र में गंगा और रामगंगा का उफान कटियारी इलाके पर संकट बन गया है। कई गांव चारों ओर से पानी में घिर गए हैं। चंदऊबेचें-अंधैया खास मार्ग की पुलिया कट जाने से आवाजाही बंद हो गई है।


बिलग्राम क्षेत्र में गंगा के पानी से कटरी के गांवों में दिक्कतें बढ़ी हैं। कटरी छिबरामऊ, कटरी बिलुही, कटरी परसोला और अन्य मजरों के लोग नावों से आवाजाही करने को मजबूर हैं।


इधर, बावन ब्लॉक के गोविंदपुर, गढ़िया दिल्ला, गंगोली फार्म और कोलिया गांवों तक भी गर्रा नदी का पानी पहुंच गया है। किसानों की धान और मक्का की फसलें जलमग्न हो गई हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।


बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, हरिद्वार और नरौरा बैराज से गंगा में 3.32 लाख क्यूसेक और ड्यूनी बैराज से गर्रा में 14,720 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर, रामगंगा 35 सेमी ऊपर और गर्रा नदी 74 सेमी ऊपर बह रही है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

© Media Writers. All Rights Reserved.