Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 06 September 2025

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के आपदा सामग्री भंडार कक्ष का लोकार्पण, बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत सामग्री

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के आपदा सामग्री भंडार कक्ष का लोकार्पण, बाढ़ पीड़ितों को मिली राहत सामग्री

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरदोई के भवन में आपदा सामग्री भंडार कक्ष का लोकार्पण राज्य शाखा उत्तर प्रदेश के उपसभापति अमर नाथ मिश्रा और महासचिव रामानंद कटियार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य और आजीवन सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

लोकार्पण समारोह में सचिव सुनील सिंह सोमवंशी और गोपाल द्विवेदी ने उपसभापति और महासचिव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आजीवन सदस्या वीरांगना सुहाना जैन ने स्मृति चिन्ह दिया, वहीं सदस्या अलका गुप्ता ने पटका पहनाकर पौधा भेंट किया। मंच संचालन कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया।


महासचिव रामानंद कटियार ने वालंटियर्स को प्रमाणपत्र देने के बाद अपने संबोधन में कहा कि रेडक्रॉस पीड़ित मानव की रक्षा हेतु कार्य करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है, इसे सरकारी संस्था समझना भ्रम है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता, कोष, कार्यालय और कार्यक्रम—ये चार स्तंभ हैं जिनसे रेडक्रॉस समाज सेवा को और प्रभावी बना सकता है। उन्होंने पोषण, स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड बैंक निर्माण, स्कूलों में फर्स्ट एड प्रशिक्षण, नेत्रदान और देहदान जैसे कार्यक्रमों पर जोर दिया।


उपसभापति अमर नाथ मिश्रा ने कहा कि सभी पदाधिकारियों और वालंटियर्स को आपदा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही सीपीआर और दुर्घटना सहायता की उपयोगी जानकारी दी।


इसके बाद बिलग्राम क्षेत्र के चिरंजू पुरवा, गन्नी पुरवा, कटरी बिछुया आदि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तिरपाल, बाल्टी, मच्छरदानी, धोती आदि राहत सामग्री का वितरण किया गया।


इस अवसर पर अमर नाथ मिश्रा, रामानंद कटियार, अखिलेश सिंह सिकरवार, अनिल श्रीवास्तव, सुनील सिंह सोमवंशी, गोपाल द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, महेश चंद्र, रमेश सिंह सोमवंशी, लक्ष्मीकांत मिश्रा, शिवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, शिव प्रकाश त्रिवेदी, नवल किशोर द्विवेदी, एसके दीक्षित, मनीष श्रीवास्तव, डॉक्टर कलीमुल्लाह कुरैशी, अतुल द्विवेदी, राजीव सिंह, आनंद गुप्ता, पूर्णिमा श्रीवास्तव, रमाकांत, अलका गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सुहाना जैन, सरोज दीक्षित, सुधीर अवस्थी, मोहम्मद गुड्डू खान, फरीद, श्रद्धा सिंह, श्वेता सिंह, प्रतीक्षा सिंह, रुबेश पाल, आदित्य मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी और वॉलंटियर्स मौजूद रहे।

© Media Writers. All Rights Reserved.