लोनार क्षेत्र में करंट से ससुर और बहू की मौत, गांव में शोक की लहर
लोनार क्षेत्र में करंट से ससुर और बहू की मौत, गांव में शोक की लहर
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलवा अखबेलपुर में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबा दिया। गांव के ही महेंद्र सिंह पुत्र परमेश्वर बक्स सिंह और उनकी बहू मोनी सिंह पत्नी मोनू सिंह की करेंट लगने से मौत हो गई। अचानक घटी इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में मातम छा गया।
जानकारी के मुताबिक सुबह के समय दोनों किसी घरेलू काम के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। हर किसी की आंखों में आंसू थे और वातावरण गमगीन हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच-पड़ताल की। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना कर रहे हैं।